सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ यौनाचार की घटना, महाराष्ट्र की छवि पर कालिख पोतने जैसी है। इस घटना के विरोध में महाविकास आघाडी की ओर से आगामी २४ अगस्त को महाराष्ट्र बंद रखने का एलान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने मीडिया को जारी बयान में किया है।
बता दें कि बदलापुर के जिस स्कूल में यह बेहद गंभीर और दिमाग सुन्न कर देने वाली घटना हुई है, वह बीजेपी-आरएसएस नेताओं से संबद्ध है। मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है ताकि इस स्कूल की बदनामी न हो। स्कूल का सीसीटीवी फुटेज भी गायब है। इसके विरोध में महायुति सरकार के खिलाफ विपक्ष की महाविकास आघाडी के उक्त नेताओं ने २४ अगस्त को राज्य के लोगों से महाराष्ट्र बंद रखने का आह्वान किया है। राज्य में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के गंभीर मुद्दे को लेकर कल महाविकास आघाडी नेताओं की एक बैठक हुई, इस बैठक में शिवसेना नेता व सासंद संजय राऊत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील आदि नेता उपस्थित थे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार पर सत्ता की मस्ती चढ़ी हुई है। इस सरकार के आने के बाद राज्य में महिला पर हिंसा के मामलों की दर काफी बढ़ गई है।