अजय भट्टाचार्य
पार्टी में सोरेन-चंपई प्रवेश कांड शुरू होने से पहले ही झारखंड भाजपा के भीतर सिर फुटव्वल तेज हुई है। देवघर से पार्टी विधायक नारायण दास ने आरोप लगाया कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। कथित हाथापाई देवघर के एक निजी होटल में आयोजित गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक के दौरान हुई। दास ने कहा कि सब कुछ पार्टी के राज्य महासचिव और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के सामने हुआ। दुबे के लगभग २० समर्थकों ने उनके साथ गाली-गलौज और उनका कॉलर पकड़कर उनके साथ धक्का-मुक्की की। दुबे के समर्थकों ने दास पर लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। जब दुबे समर्थकों ने देखा कि दास अपने समर्थकों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने आए हैं, तो वे भड़क गए। जामा विधायक और दुमका सीट से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार सीता सोरेन ने भी आरोप लगाया था कि भाजपा के स्थानीय नेताओं के विश्वासघात के कारण उनकी हार हुई है और उन्होंने दुमका के पूर्व लोकसभा सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक और वैâबिनेट मंत्री लुइस मरांडी और सारठ विधायक रणधीर सिंह का नाम लिया। सीता सोरेन झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं।
महा(नीच)शक्ति नीति
जैसे-जैसे महाराष्ट्र में चुनाव की मुनादी का समय नजदीक आ रहा है, कथित राजनीतिक महाशक्ति की नीच नीति का भी खुलासा हो रहा है। पिछले साल अजीत पवार और कई अन्य विधायक गद्दार गुट-भाजपा सरकार में शामिल हो गए, जिससे शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन हो गया। अब अजीत पवार गुट के विधायक राजेंद्र शिंगणे ने दावा किया है कि जिस सहकारी बैंक से वे जुड़े थे, उसमें आ रही परेशानियों के कारण उन्हें पिछले साल पार्टी के विभाजन के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का साथ देना पड़ा। बीते सप्ताहांत शिंगणे ने वर्धा में एक कार्यक्रम में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार के साथ मंच साझा किया। बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक शिंगणे ने कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा शरद पवार का सम्मान किया है। शिंगणे बोले कि उन्होंने लगभग ३० वर्षों तक शरद पवार के नेतृत्व में काम किया है और उन्होंने उनके राजनीतिक जीवन में बहुत बड़ा योगदान दिया है और वे हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)