मुख्यपृष्ठखेलमुस्कुराते रहें शिखर!

मुस्कुराते रहें शिखर!

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सोशल मीडिया पर संन्यास का एलान करते ही शुभकामनाओं का तांता लग गया। २००४ अंडर-१९ वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के कारण पहली बार चर्चा में आए धवन ने २०१० में भारत के लिए डेब्यू किया था। २०२२ में उन्हें टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेलने का मौका मिला। क्रिकेट से संन्यास लेने पर उन्हें पूर्व क्रिकेटर्स के साथ ही फैंस अगली पारी के लिए ‘ऑल द बेस्ट’ बोल रहे हैं। इसमें अब क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। सचिन ने धवन की २०१३ चैंपियंस ट्रॉफी की फोटो के साथ एक्स पर लिखा- क्रिकेट का मैदान निश्चित रूप से आपकी चमक को याद करेगा, शिखर धवन। आपकी मुस्कान, आपका अंदाज और खेल के प्रति आपका प्यार हमेशा ही फैला हुआ रहा है। जैसे ही आप अपने क्रिकेट करियर का पन्ना पलटते हैं, जान लें कि आपकी विरासत हमेशा ही फैंस और साथियों के दिलों में है। आपको आनेवाले समय में शुभकामनाएं। मुस्कुराते रहें, शिखर!

अन्य समाचार