-सुविधा अनुसार लिखा गया स्टेटमेंट
-एसआईटी जांच में हुआ खुलासा
सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे जिले के बदलापुर में नाबालिग बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले में पुलिस की एक और लापरवाही एसआईटी की जांच में उजागर हुई है। आरोप है कि पुलिस ने अपनी सुविधा के हिसाब से एफआईआर तैयार की। साथ ही दो आपराधिक घटनाएं अलग-अलग होने के बावजूद पुलिस ने एक ही एफआईआर तैयार की थी। हालांकि, अब उस एफआईआर को अब दो अलग-अलग एफआईआर में बदल दिया गया है।
बता दें कि बदलापुर पुलिस और स्कूल द्वारा शुरुआत में बरती गई ढिलाई अब सामने आ रही है। बताया जाता है कि एक नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट (जिसमें यौन शोषण की बात कही गई थी) को स्कूल की प्रिंसिपल ने गलत साबित करने की काफी कोशिश की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह कहकर स्कूल और अपनी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि यह घटना स्कूल के बाहर हुई होगी। इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की। हालांकि, यहां भी पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने के बजाय एक संयुक्त रूप से एक एफआईआर ही दर्ज की थी। इस तरह से पुलिस ने खुद ही लीपापोती की थी।
बदलापुर में अघोषित बंद
कोर्ट के आदेश के बाद महाविकास आघाड़ी की तरफ से बंद को वापस ले लिया गया था, इसके बावजूद बदलापुर में अघोषित रूप से बंद का असर देखने को मिला। बदलापुर के लोगों ने स्वेच्छा से काला फीता बांधकर इस घटना का विरोध जताया। शहर में जगह-जगह पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था। रेलवे स्टेशन पर काफी कम भीड़ देखने को मिली। रेलवे स्टेशन पर पुलिस के अलावा आरपीएफ, जीआरपी, महाराष्ट्र सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। पूरे शहर में पुलिस अधिकारी गस्त लगाते देखे गए।