अभिनेता नागार्जुन के एक-कन्वेंशन सेंटर को ढहाने के लिए कल बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर ने कुछ हिस्सा ढहा भी दिया। इसके बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने रंगारेड्डी में बने अभिनेता नागार्जुन के इस सेंटर को ढहाने पर रोक लगा दी। हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी का कहना है कि यह अवैध है। इसके बाद नागार्जुन ने कहा था कि वह कोर्ट का रुख करेंगे। बकौल रिपोर्ट, कन्वेंशन हॉल का एक हिस्सा थम्मीदिकुंता झील के बफर जोन में आ रहा था। हालांकि, नागार्जुन ने कन्वेंशन सेंटर को ढहाए जाने पर इसे गैर-कानूनी कार्रवाई बताया है। अब फिलहाल रोक तो लग गई है पर आगे जाकर देखना है कि इस मामले में कौन सच बोल रहा है, यह कोर्ट की सुनवाई में पता चल ही जाएगा।