सामना संवाददाता / चंडीगढ़
`कांग्रेस ने इसे चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी की घबराहट का संकेत बताया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी मतदाताओं का सामना करने से बचने के लिए बचकानी दलीलें दे रही है। सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अपनी हार सामने देखकर सत्ताधारी पार्टी बचकानी दलीलें दे रही है क्योंकि उसके पास जनता को बताने के लिए न कोई मुद्दा है, न कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने के लिए ९० उम्मीदवार। इसीलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।’
कांग्रेस ने हरियाणा बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग से राज्य विधानसभा चुनाव की तिथि में बदलाव किए जाने की मांग को लेकर कहा है कि हरियाणा में बीजेपी ने पहले ही हार मान ली है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी हार टालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। भाजपा ने हरियाणा में कोई काम नहीं किया, जिसकी बदौलत वह चुनाव लड़े।
बता दें कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। राज्य की सभी ९० विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में १ अक्टूबर को वोटिंग होनी है,