मुख्यपृष्ठनए समाचारआरएसएस की नाराजगी के बाद भाजपा को वापस लेनी पड़ी जम्मू-कश्मीर पर...

आरएसएस की नाराजगी के बाद भाजपा को वापस लेनी पड़ी जम्मू-कश्मीर पर उम्मीदवारों की जारी लिस्ट

– राम माधव का आरएसएस प्रमुख को अवगत कराने के बाद मची खलबली
– प्रधानमंत्री की अगुआई में हुई आपात बैठक, लद्दाख में जोड़े 5 नए जिले

रमेश ठाकुर/ नई दिल्ली

दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। लिस्ट के सार्वजनिक होते ही नागपुर आरएसएस कार्यालय से लेकर जम्मू तक के फोन दिल्ली में बजने लगे। भाजपा ऑफिस में तो 20-25 मिनट मानो अफरा-तरफी जैसा माहौल बन गया, नेताओं में भगदड़ मच गई। आधे घंटे बाद जारी लिस्ट को भाजपा ने वापस लिया। तब जाकर पता चला कि जो लिस्ट जारी हुई वह आरएसएस के मुताबिक नहीं थी। जारी लिस्ट में सभी उम्मीदवार भाजपा के पसंद के थे, आरएसएस के भेजे नाम को नकारा गया। उम्मीदवारों की लिस्ट को जैसे ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा चुनाव प्रभारी राम माधव ने देखा, उन्होंने तुरंत नागपुर स्थित आरएसएस कार्यालय को अवगत कराया। लिस्ट देखकर आरएसएस का समूचा शीर्ष नेतृत्व आगबबूला हो गया। उनकी घोर नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने बिना देर किए लिस्ट वापस ले ली। दरअसल, पहली लिस्ट में आरएसएस द्वारा दिए नाम नदारद थे, बाद में उनके नामों को जोड़कर थोड़ी देर बाद नई लिस्ट जारी हुई। सभी जानते हैं कि राम माधव आरएसएस कोटे से हैं, वह लंबे समय से घाटी में कार्यरत है। लेकिन भाजपा ने उनके बिना इजाजत के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हंमागा भी ऐसा-वैसा नहीं, प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री को भी दौड़े-दौड़े आपात मीटिंग में पहुंचना पड़ा।

– आरएसएस के प्रेसर में केंद्र ने लद्दाख में जोड़े 5 नए जिले

हंगामे की एक मुख्य वजह और थी। भाजपा का वायदा था कि चुनाव से पहले लद्दाख में नए जिले जोड़े जाएंगे, लेकिन वैसा हुआ नहीं? उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कटे हंगामे के फोरन बाद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, पार्टी अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल के अलावा जम्मू-कश्मीर से वास्ता रखने वाले टॉप सुरक्षा अधिकारियों को बैठक में तलब किया गया। आनन-फानन में बैठक में निर्णय हुआ कि लद्दाख में 2 जिलों की जगह अब 7 जिले किए जाएंगे। यानी 5 और जोड़े जाएंगे। पहले सिर्फ लेह और कारगिल जिले थे। अब, जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग जैसे नए पांच और जिले शामिल किए गए हैं।

अन्य समाचार