मुख्यपृष्ठनए समाचारगर्लफ्रेंड से मांगी थी न्यूड तस्वीरें! ...आरोपी का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट

गर्लफ्रेंड से मांगी थी न्यूड तस्वीरें! …आरोपी का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट

कोलकाता रेप और मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय ने लाई-डिटेक्टर टेस्ट के दौरान सीबीआई अधिकारियों को बताया कि जब वह आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में पहुंचा तो महिला डॉक्टर की मौत हो चुकी थी। बता दें कि सीबीआई अधिकारियों ने कोलकाता स्थित प्रेसिडेंसी जेल में आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट ने कई सारे झूठ और संदेहास्पद जवाबों की पहचान की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी संजय रॉय लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान चिंतित और घबराया हुआ दिखाई दे रहा था। इस दौरान सीबीआई ने उसके सामने कई सारे सबूत पेश किए। लेकिन आरोपी संजय रॉय बहाने बनाता रहा। इसके अलावा इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लाई-डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बताया कि अपराध से कुछ घंटे पहले वह अपने दोस्त के साथ रेड लाइट एरिया में गया था। हालांकि, उसने दावा किया कि उसने सेक्स नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार, संजय रॉय ने सड़क पर एक अन्य महिला से छेड़छाड़ करने की बात भी कबूल की। यही नहीं संजय रॉय ने अपनी गर्लप्रâेंड को वीडियो कॉल किया और उसकी नग्न तस्वीरें भी मांगीं थीं। बाद में वे अस्पताल लौट आए। इसके बाद संजय रॉय सुबह ४.०३ बजे सेमिनार हॉल के पास गलियारे में चले गए।

अन्य समाचार