विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद से ही ‘अपराध’ सिर चढ़कर बोल रहा है। ‘योगीराज’ में अपराधी बेलगाम हैं। अफसरों की कानून-व्यवस्था पर नकेल ढीली पड़ चुकी है। सुल्तानपुर शहर में बुधवार को दिनदहाड़े घटित वारदात नजीर है। चौक के ठठेरी बाजार में भरी दोपहर एक ज्वैलर्स शॉप पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने डाका डाला। तमंचा और रिवाल्वर दिखाकर सर्राफ और उसके स्टाफ को कब्जे में लेने के बाद शोकेस व आलमारियों को खंगाल डाला। एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन चार करोड़ रुपए के कीमती सोने-चांदी के गहने एयर बैग में भरकर भरे बाजार तमंचा लहराते हुए भाग निकले। वारदात के बाद कुछेक लोगों ने भाग रहे बदमाशों को खदेड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें तमंचा दिखाकर बदमाशों ने पीछे हटने को मजबूर कर दिया। फिलहाल इस वारदात ने यूपी के कानून-व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। सरेआम घटी इस दुस्साहसिक वारदात से शहर भर में सनसनी व आक्रोश व्याप्त है। विरोध स्वरूप नगर के समस्त सराफा व्यापारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन व बाज़ार बंद करके शीघ्र डकैतों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों का तांता लगा हुआ है। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा व आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है और संकेत दिए हैं कि वारदात करने वालों का सुराग लग गया है। जल्द ही घटना का वर्कआउट किया जाएगा।
घटनाक्रम के अनुसार, सुल्तानपुर चौक ठठेरी बाजार में भरतजी सोनी की ज्वेलर्स शॉप है। रोजाना की तरह बुधवार को भी सुबह १० बजे दुकान खुलने के बाद कारोबार शुरू हो गया था। दोपहर के १२.४५ हो रहे थे। दुकान में आए एक-दो ग्राहकों को दुकान मालिक गहने दिखा रहे थे। तभी अचानक दो बाइकों पर सवार होकर ५-६ हथियारबंद नकाबपोश आ धमके। दुकान में घुसते ही सभी ने तमंचा निकाल लिया और ज्वैलर्स व कर्मियों को धमकाते हुए आननफानन अलमारियों व तिजोरियों में रखा सोना-चांदी साथ में लाए हुए एयर बैग में झपट्टा मार मारकर रखना शुरू कर दिया। इस दौरान एक बदमाश ने सीसी कैमरे का तार व डीबीआर खोजने में लगा रहा लेकिन वो कामयाब न हो सका। करीब ५-७ मिनट में जितना मिला आलमारियों व तिजोरियों में गहना, सभी बटोरकर बदमाश वापस बाइक से फरार हो गए। वापस जाते वक्त सिनेमा रोड, शाहगंज आदि स्थानों पर भीड़भरे रास्तों में कई जगह तमंचे निकालकर बदमाशों ने राहगीरों से रास्ता भी खाली कराया।
दरियापुर में बाइक से लुटे सामान लेकर गिरे बदमाश
भागते वक़्त शहर के दरियापुर ओवरब्रिज के पास बदमाशों की तेजरफ्तार बाइक स्लिप कर गई। जिससे तिराहे पर तीनों बदमाश लूटा हुआ गहने भरा बैग लेकर गिर पड़े। कुछ सोने चांदी के गहने सड़क पर बिखर गए लेकिन उन्हें बटोरने का बजाय बदमाश प्रयागराज मार्ग से पुनः बाइक पर भाग निकले।
चौक में सनसनी, श्वान दल ने ली टोह
इस दुस्साहसिक वारदात ने सुल्तानपुर पुलिस की मुस्तैदी की भी पोल खोल दी है। जिस वक्त घटना हुई ,सवाल है कि चौक पुलिस कहाँ पर थी? बीट के सिपाही कहां पर थे? घटनास्थल से मात्र ५०० मीटर पर कोतवाली व चौकी है लेकिन पुलिस सूचना के बाद पहुंच सकी। हालांकि इसके बाद एसपी सोमेन बर्मा शहर कोतवाल एके द्विवेदी व सीओ शिवम मिश्र ने मौका ए वारदात का जायज़ा लिया और शहर की नाकाबंदी कर दी गई। जगह-जगह तलाशी व अपराधियों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी गई। श्वान दल ने घटनास्थल से अपराधियों के भागने की दिशा को परखा तो वहीं फोरेंसिक टीम भी घंटों रुककर पड़ताल करती रही।