मुख्यपृष्ठविश्वशेम...शेम... सैनिकों की कब्रों पर `थम्स-अप' करते दिखे ट्रंप

शेम…शेम… सैनिकों की कब्रों पर `थम्स-अप’ करते दिखे ट्रंप

अमेरिका के एक कब्रिस्तान में फोटो खिंचवाने के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मुस्कुराने और `थम्ब्स-अप’ करने की आलोचना हो रही है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के दौरान मारे गए सैनिकों की कब्र देखने गए थे। पूर्व रिपब्लिकन कांग्रेसमैन ऐडम किंजिगर ने ट्रंप के इस जेस्चर को `असामान्य’ बताया है।

अन्य समाचार