उमेश गुप्ता / वाराणसी
माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को गुरुवार को पुलिस ने जब्त किया। मुख्तार अंसारी के गुर्गे अफजाल की सहादतपुरा, शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दो जमीनों को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कुर्की की कार्रवाई के बारे में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद मुख्तार अंसारी का गुर्गा अफजाल संगठित अपराधों में लिप्त था। बता दें कि, अफजाल ने गिरोह बनाकर और अवैध वसूली के जरिए यह संपत्ति अर्जित की थी। संगठित अपराध से प्राप्त धन से खरीदी गई इन जमीनों को प्रशासन ने धारा 14(1) के तहत जब्त कर लिया है। इनमें से एक संपत्ति की कीमत 2 करोड़ रुपए है, जबकि दूसरी की लगभग 70 लाख रुपए है।