अशोक तिवारी / मुंबई
चांदीवली विधानसभा में कुकर घोटाला किया गया है। इस संदर्भ में ‘दोपहर का सामना’ ने सबसे पहले खबर छापी थी। खबर पर संज्ञान लेते हुए पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आरिफ (नसीम) खान ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी से मुलाकात कर मनपा के एल प्रभाग में हुए कुकर घोटाले की जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ पुलिस के माध्यम से मामला दर्ज करने की मांग की। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि मुफ्त प्रेशर कुकर बांटने की कोई योजना नहीं है और अगर मनपा के एल डिवीजन में इस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, तो निश्चित रूप से मामले की गहन जांच की जाएगी और पुलिस स्टेशन के माध्यम से मामला दर्ज किया जाएगा। नसीम खान ने कमिश्नर से पूछा कि मुंबई में ३६ विधानसभा और २४ महानगरपालिका के विभाग कार्यालय हैं और यह योजना किसी भी नगर निगम क्षेत्र में नहीं चल रही है। सहायक नगर आयुक्त धनाजी हेरलेकर ने स्थानीय विधायक दिलीप लांडे से मिलकर ५०० रुपए का कुकर २,५०० रुपए में खरीदा।