मुख्यपृष्ठग्लैमरशराबी पिता से नाराज रहती थीं अनीता

शराबी पिता से नाराज रहती थीं अनीता

अल्कोहल एक बुरी चीज है। इसकी आदत घरों को बर्बाद कर देती है। जिस घर के प्रमुख को शराब की लत लग जाए वहां हमेशा कलह का वातावरण रहता है। टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी को इस भयानक परिस्थिति से गुजरना पड़ा था। अब जाकर उन्होंने इस बात पर से पर्दा उठाया है। अनीता ने अपने पिता की शराब की लत को लेकर कहा है कि वह शराब की लत के कारण अक्सर अपने पिता से नाराज रहती थीं। उन्होंने कहा कि जब वह १५ साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी के ऑफिस में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और एक्टिंग में अपना करियर बनाया।

अन्य समाचार