मुख्यपृष्ठसमाचारबीते ७२ घंटे, करोड़ों की डकैती के राजफाश में पुलिस विफल, कांग्रेसी...

बीते ७२ घंटे, करोड़ों की डकैती के राजफाश में पुलिस विफल, कांग्रेसी उतरे सड़क पर

 

•पुलिस कप्तान दफ्तर घेरा, प्रदर्शन व ज्ञापन

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

शहर के चौक ठठेरी बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शॉप पर करोड़ों की दुस्साहसिक डकैती को चार दिन बीत चुके हैं। स्थानीय पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ भी डकैतों को ढूंढ रही है लेकिन अभी तक उनके सारे प्रयास निरर्थक साबित हुए। जबकि पुलिस कप्तान ने ७२ घंटे में वारदात के राजफाश का वादा किया था। जिससे नाराज होकर शनिवार को कांग्रेसी सड़क पर उतर पड़े। शहर की सड़कों पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिर एसपी कार्यालय के गेट पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। करीब घंटे भर सड़क जाम होने से आवागमन ठप हो गया। वहीं पर जिलाध्यक्ष के संयोजन में सभा हुई और फिर एसडीएम सदर व सीओ सिटी को ज्ञापन देकर ४८ घंटे में वारदात का वर्कआउट न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देकर कांग्रेसियों ने आंदोलन को विराम दे दिया।

बता दें कि ठठेरी बाजार के ज्वेलर्स भरतजी सोनी की दुकान पर करोड़ों की डकैती को लेकर कांग्रेस एक्शन में हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दौरे के बाद स्थानीय कांग्रेसी उत्साहित हैं और सत्तापक्ष की रीति-नीति व लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर पुलिस प्रशासन को टारगेट पर ले रखा है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी सड़क पर उतर गए और जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हाथों में नारे अंकित तख़्तियां लेकर पैदल मार्च निकाला। जो लाल डिग्गी चौराहा, शाहगंज, होते हुए चौक पहुंचा। उसके बाद कांग्रेसी गोलाघाट होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर घंटों सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम-सीओ को सौंपने के बाद प्रशासन को ललकारा।

कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार के प्रतिनिधियों की कार्यशैली पर भी उन्हें घेरा। इस मौके पर नफ़ीस फ़ारूक़ी,अनिल सिंह, हौसिला प्रसाद भीम, अरुण तिवारी, अतहर नवाब, राजेश तिवारी, फिरोज अहमद, पवन मिश्रा कटावा, सुब्रत सिंह सनी, योगेश पांडे, सिराज अहमद भोला,तेज बहादुर पाठक,पवन मिश्र कटावाँ, ममनून आलम, आवेश अहमद, अरशद पवार,मिर्जा अकरम बेग शराफातुल्लाह,समीर मिश्रा,दिनेश मिश्र,मोबीन अहमद,अवधेश गौतम गुड्डू जायसवाल,मनोज तिवारी,अम्बरीश पाठक,ज़ाकिर हसन मानस तिवारी मेराज अहमद लालता पाठक कमर ख़ान,शहबाज़ ख़ान,राम भवन पाण्डेय,विभु पांडेय, नंदलाल मौर्य, मोहित तिवारी,अरबाज ख़ान, जय प्रकाश मिश्र, मो. आरिफ़, रितिक यादव,दीपक सोनी, सोहेल ख़ान,मोहित तिवारी, राम चंदर कोरी, मो इक़बाल, ग़ुलाम मोइनुद्दीन, राहुल मिश्र, इंद्रकेश शर्मा,ओ पी दूबे, नीरज सिंह,हरीश चन्द्र दूबे, विनय मिश्र,वीरेंद्र तिवारी, महेश मिश्र, मो सलीम, सौरभ तिवारी, इमरान अहमद आदि लोग शामिल रहे।

अन्य समाचार