सामना संवाददाता / मुंबई
शिंदे के सत्ता में आने के बाद से एक के बाद एक प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के हाथ से फिसलते जा रहे हैं। कई बड़े प्रोजेक्ट जो महाराष्ट्र में आ रहे थे वो गुजरात समेत अन्य राज्यों में चले गए। दूसरी ओर केंद्र सरकार भी गुजरात को परियोजना सहायता प्रदान कर रही है। इस पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी और शिंदे-बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। रोहित पवार ने अपने ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार ने गुजरात के साणंद में ३,३०० करोड़ के सेमी कंडक्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इससे पहले साणंद में ७,५०० करोड़ और धोलेरा में ९,१००० करोड़ के सेमी कंडक्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी। दिलचस्प बात यह है कि केंद्र सरकार इन परियोजनाओं पर बड़ी सब्सिडी देती है। सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट गुजरात को और उससे पैदा होने वाला रोजगार भी गुजरात को। महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी वाली कोई सेमीकंडक्टर परियोजना नहीं दी गई है। महाराष्ट्र के शासक चुप क्यों हैं, जबकि गुजरात के नेता महाराष्ट्र के युवाओं से रोजगार का अधिकार छीनकर महाराष्ट्र को लूट रहे हैं? क्या कुर्सी का एहसान चुकाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का कोई गुप्त समझौता तो नहीं है? ऐसा सवाल रोहित पवार ने पूछा है।
गुजरात के साणंद में ३,३०७ करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के कीन्स सेमीकॉन के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है जिससे गुजरात को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। इस परियोजना की क्षमता प्रतिदिन ६.३ मिलियन चिप्स का उत्पादन करने की होगी। सेमी कंडक्टर हब बनने की दिशा में भारत के प्रयासों को एक और बढ़ावा मिलेगा। इसी बात का जिक्र रोहित पवार ने अपने ट्वीट में किया है।