मुख्यपृष्ठनए समाचारपंजाब में कार पर फायरिंग ...भाई-बहन समेत ३ लोगों की मौत

पंजाब में कार पर फायरिंग …भाई-बहन समेत ३ लोगों की मौत

पंजाब के फिरोजपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। तीनों लोगों की मौत हो गई है। फिरोजपुर के बांसी गेट स्थित अकालगढ़ गुरुद्वारा के सामने मंगलवार दोपहर बाद ३ बाइकों पर आए बदमाशों ने एक कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में दो युवक और एक युवती है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। युवती के सिर पर गोली लगी है। बताया जा रहा है कि १० दिन बाद युवती की शादी थी। ये लोग शादी कार्ड बांटने व बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। उधर, पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात हुई है। मरनेवाले एक मृतक नौजवान पर ममदोट जिला फिरोजपुर व खरड़ जिला मोहाली के थाना में हत्या का मामला दर्ज है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अकालगढ़ गुरुद्वारा के सामने जैसे ही एक वरना कार पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने कार पर अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दीं।

अन्य समाचार