साइबेरिया में मौजूद ‘नरक का द्वार’ लगातार खुलता जा रहा है। इसका आकार किसी स्टिंग रे, हॉर्सशू व्रैâब या विशालकाय टैडपोल जैसा दिखता है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि साइबेरिया के याना हाईलैंड्स स्थित बातागाइका क्रेटर का आकार ३० वर्षों में बढ़कर ३ गुना हो गया है जिसे `नरक का द्वार’ भी कहते हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण इसका आकार ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। यह पृथ्वी पर दूसरा सबसे पुराना परमाप्रâॉस्ट है, जो अब २०० फीट चौड़ा और ३००-फीट गहरा हो गया है। बता दें कि वर्ष १९६० के दशक में इसका आकार काफी छोटा था, जो समय के साथ बढ़ रहा है। इसके बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले ३० साल में ही यह तीन गुना बढ़ चुका है। इसका नाम है द बाटागे क्रेटर। बाटागे क्रेटर को लोग बाटागाइका भी बुलाते हैं। इसका मतलब होता है नरक का द्वार।