मुख्यपृष्ठनए समाचारआप मुंबई में भी गोद ले सकते हैं शेर और बाघ! ... सरकार...

आप मुंबई में भी गोद ले सकते हैं शेर और बाघ! … सरकार के पास जंगली जानवरों को खिलाने का नहीं है पैसा

– ईडी सरकार ने शुरू की जानवरों की दत्तक योजना
अनिल पांडेय / मुंबई
अभी तक आपने बच्चों को गोद लेने की कई खबरें सुनी होंगी। अब मुंबई में भी आप शेर और बाघ को गोद ले सकते हैं। असल में ‘घाती’ सरकार के पास जंगली जानवरों को खाना खिलाने के लिए पैसा ही नहीं है इसलिए ‘ईडी’ सरकार ने यह दत्तक योजना शुरू की है। इसके तहत बोरीवली स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव गोद लिया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को जंगली जानवरों से नजदीकी बढ़ाना और उनके भोजन और उपचार की व्यवस्था करना है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के प्रमुख वन अधिकारी मल्लिकार्जुन के अनुसार, वन्यजीव गोद लेने की योजना के तहत संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से वन्यजीव प्रजातियों को एक साल के अनुबंध पर गोद लिया जा सकता है। जो व्यक्ति गोद लेना चाहता है, उसे पूरे साल जानवर के भोजन और उपचार का खर्च उठाना होगा। बाघ और शेर के एक साल की देखभाल के लिए करीब तीन लाख रुपए और तेंदुए की देखभाल के लिए डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। उद्यान की ओर से वन्यजीव गोद लेने की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ३ लाख १० हजार रुपए में बाघ, ३ लाख रुपए में शेर, १ लाख २० हजार रुपए में तेंदुआ, ५० हजार रुपए में वाघाटी, ३० हजार रुपए में नीलगाय और २० हजार रुपए में हिरण को एक साल के लिए गोद लिया जा सकता है। जानवर के पिंजरे के पास गोद लेने वाले के नाम की पट्टिका लगाई जाएगी। मल्लिकार्जुन ने बताया कि वन विभाग वन्यजीवों के खान-पान व स्वाथ्य का पूरा ख्याल रखता है, पर राज्य सरकार की उदासीनता के चलते इस योजना में तेजी लाई जा रही है।

 

अन्य समाचार