मुख्यपृष्ठसमाचारहीरो-हीरोइन का विलेनवाला काम ...हत्या से पहले रेणुकास्वामी को दिए गए थे...

हीरो-हीरोइन का विलेनवाला काम …हत्या से पहले रेणुकास्वामी को दिए गए थे बिजली के झटके

बंगलुरु पुलिस ने बुधवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीप समेत १७ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। बंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने मीडिया को बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने के बाद ‘पुख्ता’ चार्जशीट तैयार की गई है। पुलिस ने बताया कि चार्जशीट में २३१ गवाहों के बयान और तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक सबूत शामिल हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में हाई लेवल पर जांच की गई थी। पुलिस ने २४वें ऐडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में ३९९१ पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, चार्जशीट में दर्ज है कि आरोपियों ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट्स पर बिजली के झटके देने के लिए मेगर मशीन का इस्तेमाल किया था, जो इन्सुलेशन इम्युनिटी को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दयानंद ने कहा, `हमने इस मामले में १७ लोगों को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। तीन डायरेक्ट चश्मदीद गवाह हैं, २७ गवाहों ने अदालत के सामने अपने बयान दिए हैं और दूसरे गवाहों ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए हैं। हमने जांच से जुड़े कई कंटेंट यहां एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) और सीएफएसएल (केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, हैदराबाद) को भेजे थे। हमें उनकी रिपोर्ट मिल गई है, लेकिन सीएफएसएल से कुछ रिपोर्ट अभी नहीं मिली हैं।’

अन्य समाचार