बुल्गेरिया के नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है। दरअसल, उन्होंने ये भविष्यवाणी १९९६ में अपनी मौत के पहले की थी। उन्होंने मानवता के अंत को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं, जोकि भयावह हैं।
बाबा वेंगा ने अगले साल यानी २०२५ में ही दुनिया में तबाही की शुरुआत का जिक्र किया है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि २०२५ में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा, जिससे इसकी जनसंख्या में भारी कमी आएगी। उन्होंने कहा है कि २०२८ तक मानवता के जीवित रहने के लिए ऊर्जा के नए स्रोतों की तलाश में लोग शुक्र पर पहुंच जाएंगे। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कहा गया है कि २०३३ में जलवायु परिवर्तन के कारण ध्रुवीय बर्फ के पिघलने से दुनिया में समुद्र का स्तर भारी मात्रा में बढ़ जाएगा, जिससे जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा। बाबा वेंगा के मुताबिक, साल २१३० तक अलौकिक सभ्यताओं के साथ संपर्क होगा, इससे मानवता में भी परिवर्तन आएगा।
यही नहीं, साल २१७० तक पूरे विश्व में सूखा पड़ेगा। पृथ्वी के पर्यावरण और संसाधनों के नष्ट होने की भी उम्मीद जताई है। हैरान करने वाली बात यह है कि साल ३००५ तक मानवता मंगल ग्रह पर युद्ध में शामिल होगी। साल ३७९७ में धरती विनाश का सामना करेगी, लेकिन उस समय मानवता के पास दूसरे ग्रह में जाने की क्षमता होगी। इतना ही नहीं, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कहती है कि दुनिया का अंत ५०७९ में होने की संभावना है, जो अस्तित्व के अंतिम निष्कर्ष को चिह्नित करेगा।