– अब २०२५ तक करना होगा इंतजार
सामना संवाददाता / मुंबई
मीरा-भायंदर के नागरिकों को सूर्या प्रकल्प से जलापूर्ति मिलने का इंतजार एक बार फिर लंबा हो गया है। गणेशोत्सव तक ४० एमएलडी जलापूर्ति शुरू करने का वादा किया गया था, लेकिन अब इस प्रकल्प से पानी मिलने की उम्मीद वर्ष २०२५ तक टल गई है। पिछले कई वर्षों से मीरा-भायंदर की जल समस्या गंभीर बनी हुई है। हर रोज पानी की कटौती से जूझते नागरिकों को सूर्या प्रकल्प से राहत की उम्मीद थी, लेकिन इस प्रकल्प की बार-बार हो रही देरी ने लोगों को निराश किया है। प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार आश्वासन दिए गए, लेकिन धरातल पर काम अधूरा ही रहा।
देरी से नागरिकों में बढ़ा रोष
प्रशासन ने गणेशोत्सव तक ४० एमएलडी जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब इस प्रकल्प की शुरुआत २०२५ तक खिंच गई है। इस देरी से नागरिकों में रोष बढ़ रहा है। शहरवासियों का कहना है कि कब तक उन्हें जल संकट से जूझना पड़ेगा, यह स्पष्ट नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर प्रशासन ने सही समय पर कदम उठाए होते, तो आज यह स्थिति नहीं आती। अब मीरा-भायंदर के लोगों को २०२५ तक इंतजार करना होगा, लेकिन तब तक भी जलापूर्ति हो पाएगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।