मुख्यपृष्ठसमाचारवसई-विरार में डेढ़ दिन के 14 हजार 183 गणेश प्रतिमाओं का किया...

वसई-विरार में डेढ़ दिन के 14 हजार 183 गणेश प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

राधेश्याम सिंह

विरार। रविवार को वसई विरार शहर में डेढ़ दिवसीय गणपति विसर्जन में विरार शहर महानगर पालिका में निर्मित कृत्रिम तालाबों में कुल 14 हजार 183 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इनमें से 8 हजार 282 गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में किया गया। जो 58.39 प्रतिशत कृत्रिम तालाबों में विसर्जन की मात्रा में वृद्धि हुई है। रविवार को शहर में डेढ़ दिवसीय गणपति विसर्जन के लिए प्रत्येक कृत्रिम झील विसर्जन स्थल पर नागरिकों की सुविधा के लिए मंडप, मोबाइल शौचालय और लैंप की व्यवस्था की गई थी। साथ ही, गणेश भक्तों की मदद के लिए मनपा के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था। प्रत्येक संभाग के सहायक आयुक्त और अन्य अधिकारी अपने-अपने संभाग में विसर्जन स्थल पर उपस्थित हुए और विसर्जन प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने का प्रयास किया। इस वर्ष भी महानगर पालिका ने झीलों के प्रदूषण को रोकने के लिए 58 स्थानों पर 105 कृत्रिम तालाब स्थापित की गई थीं। कुल विसर्जन में से 8 हजार 262 घरेलू गणेश प्रतिमाएँ और 20 सार्वजनिक प्रतिमाएं कृत्रिम तालाब में विसर्जित की गईं। बाकी 5 हजार 901 मूर्तियों का विसर्जन प्राकृतिक तालाबों और समुद्र में किया गया,साथ ही इस साल विसर्जन में शाडू मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं भी बड़ी संख्या में देखी गईं। इससे प्राकृतिक तालाब प्रदूषित नहीं हुईं। कृत्रिम तालाबों की पहल का यह तीसरा वर्ष है,नागरिकों की सहज प्रतिक्रिया के कारण, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कृत्रिम तालाब में गणेश मूर्ति विसर्जन की संख्या में वृद्धि हुई है। मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने नागरिकों से अपील की है कि,वे आगामी पांच दिवसीय,सात दिवसीय, गौरी विसर्जन और अनंत चतुर्दशी विसर्जन के दौरान कृत्रिम तालाबों को प्राथमिकता दें और प्रकृति को नुकसान से बचाएं। सोमवार की सुबह चार बजे तक पत्थर खदान में गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस वर्ष मनपा ने पत्थर खदान में निस्तारण के लिए कन्वेयर बेल्ट की सुविधा उपलब्ध करायी थी। उपायुक्त नानासाहेब कामठे ने बताया कि,कन्वेयर बेल्ट की मदद से विसर्जन अधिक सुविधाजनक हो गया,समय की बचत हुई और कम जनशक्ति के साथ विसर्जन किया गया। मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार के मार्गदर्शन में उपायुक्त नानासाहेब कामठे,उपायुक्त समीर भुमकर, सहायक आयुक्त विश्वनाथ तलेकर उपस्थित रहे और विसर्जन की समीक्षा की और पूरी विसर्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया।

डेढ़ दिन का गणपति विसर्जन 2024
कृत्रिम तालाब
घरेलू – 8 हजार 262
सार्वजनिक – 20
कुल – 8 हजार 282

प्राकृतिक तालाब व समुद्र
घरेलू – 5 हजार 831
सार्वजनिक – 70
कुल – 5 हजार 901

अन्य समाचार