बिहार के गया जिले की सड़कों की हालत बदतर हो गई है। सड़कों पर हुए गड्ढों में पानी भरने से लोगों का चलना मुहाल हो गया है। इस बात से नाराज लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध जताकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। दरअसल, गया जिले में लोगों ने सड़क पर धान बोकर उस पर हल चला दिया। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा है और कुछ महिलाएं इसी पानी में धान की रोपनी कर रही हैं। इस दौरान बैलों से जोता भी जा रहा है। गया के मौनपुर प्रखंड में लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए ऐसा किया। यहां पुरुषों ने पहले जर्जर सड़क पर हल चलाया और फिर गांव की महिलाओं ने वहां पर धान की रोपनी की है। बता दें कि मोहनपुर प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क के निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी, लेकिन गांव वालों की कोई सुनने वाला नहीं है।