हाल ही में संपन्न हुए पेरिस पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतनेवाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नकद पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं को ७५ लाख, रजत पदक विजेताओं को ५० लाख और कांस्य पदक विजेताओं को ३० लाख रुपए दिए जाएंगे। तीरंदाज शीतल देवी की तरह मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को २२.५ लाख रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘देश पैरालिंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है। २०१६ में ४ पदकों से, भारत ने टोक्यो में १९ पदक, पेरिस में २९ पदक जीते और १८वें स्थान पर रहा।’ मांडविया ने कहा, ‘हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे, ताकि हम २०२८ लॉस एंजिल्स पैरालिंपिक में और अधिक पदक और स्वर्ण पदक जीत सकें।’