मुख्यपृष्ठविश्वहद पार कर रही बांग्लादेश सरकार, हिंदुओं के लिए जारी किया नया...

हद पार कर रही बांग्लादेश सरकार, हिंदुओं के लिए जारी किया नया फरमान … अजान से पहले पूजा-पाठ बंद …वरना हिंदू जाएंगे जेल!

बांग्लादेश में नहीं रुक रहे हिंदुओं पर हमले

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता उखाड़ फेंके जाने के बाद सैकड़ों बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले अभी तक नहीं रुक हैं। आए दिन वहां हिंदुओं पर हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक बेहद चौंकानेवाली खबर सामने आई है। जिसमें बांग्लादेश की मुहम्‍मद यूनुस की सरकार ने अब तो हद ही पार कर दी है। बांग्लादेश की नई सरकार ने हिंदुओं को लेकर नया फरमान जारी किया है। जिसके तहत अजान से पहले अब पूजा-पाठ बंद करना पड़ेगा। हिंदुओं को साफ तौर पर निर्देश दे दिया गया है कि अजान से ५ मिनट पहले अगर उन्होंने पूजा-पाठ बंद नहीं किया तो गिरफ्तार होने के लिए तैयार रहें। इसे मुद्दे को लेकर इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने `एक्स’ पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बांग्लादेश के गृहमंत्री का सलाहकार है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह व्यक्ति बांग्ला में कह रहा है कि मुस्लिमों की अजान से ५ मिनट पहले हिंदू अपनी पूजा-पाठ बंद कर दें। साथ में यह चेतावनी भी दी गई है कि इस फरमान को न मानने वाले को जेल में दाल दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले गणेश चतुर्थी पर भी कट्टरपंथियों ने तांडव मचाया था। चटगांव में भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया। गणेश जी की मूर्ति लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर मुस्लिमों ने गर्म पानी फेंकने शुरू कर दिए। कट्टरपंथियों ने भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ दी और खौलता हुआ पानी मूर्ति पर फेंक दिया।

शेख हसीना को शरण देने का बदला ले रहा बांग्लादेश!
भारत में हिल्सा मछलियों का निर्यात रोका गया
लगता है शेख हसीना को शरण देना भारत को भारी पड़ गया। दरअसल, मुहम्‍मद यूनुस की सरकार ने भारत में हिल्सा मछलियों का निर्यात रोक दिया है। डीडब्ल्यू ने बांग्लादेशी सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत में हिल्सा मछलियों का निर्यात रोकने की असली वजह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण देना है। बकौल रिपोर्ट, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार लोगों की भावनाओं को और भड़काने का खतरा नहीं उठाना चाहती। इससे पहले घरेलू मांग का हवाला देते हुए निर्यात रोकने की बात कही गई थी।

अन्य समाचार