अपने बालम को रिझाने के लिए नायिकाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। तमाम तरह की ब्यूटी टिप्स आजमाती हैं। जवान दिखने के लिए कॉस्मेटिक्स सर्जरी और बोटोक्स थेरेपी तक हो जाती है। पर करीना कपूर इन सब से दूर रहती हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री करीना कपूर ने किया है। करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी उम्र को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें बोटॉक्स या फिर किसी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट की जरूरत है। ४३ वर्षीय करीना ने कहा, ‘मेरे पति सैफ को मैं ऐसे ही सेक्सी लगती हूं…दोस्त कहते हैं कि मैं अमेजिंग दिखती हूं।’ अब जब करीना में इतना जबरदस्त कॉन्फिडेंस है तो जरूर कोई बात होगी।