सामना संवाददाता / अमदाबाद
सोशल मीडिया पर कई बार कुछ फनी वीडियो या फोटो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर हमें हंसी आ जाती है। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जो हमें बड़ी सीख दे जाते हैं। अब गुजरात के साबरकांठा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल मौत के मुंह में होने के बाद भी बड़े आराम से एक-दूसरे से बात कर रहा है। इस वीडियो में एक जोड़ा पानी में डूबी कार की छत पर बैठा नजर आ रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें हर तरफ पानी दिखाई दे रहा है। पानी के बीच में एक कार फंस गई है। उसमें सवार दंपति कार की छत पर चढ़कर बैठ जाता है। इस दौरान सिर्फ उनकी कार की छत दिखाई दे रही है। वह दोनों वहां से निकलने के लिए रेस्क्यू किए जाने के इंतजार में बैठे हैं। वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं, क्योंकि परेशानी में जहां एक तरफ लोगों की सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है, वहीं उनके इस धैर्य को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो रविवार ८ सितंबर का बताया जा रहा है। सड़क पार करते वक्त अचानक से नदी का पानी एरिया में भर गया। गाड़ी पानी में फंस गई। दोनों ३ घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे।