महाराष्ट्र सहित देशभर में गणेश पूजा की धूम मची हुई है। गणेश पंडालों को तरह-तरह की झांकियों से सजाया गया है। ऐसी ही एक झांकी गुजरात के वापी में भी बनाई गई है, जहां टी२० विश्व कप के फाइनल में सूर्यकुमार यादव द्वारा लपके गए कैच को गणेश पूजा पंडाल थीम में बदल दिया गया है। सूर्यकुमार द्वारा लपके गए इस कैच ने भारत को १७ वर्षों में पहली बार टी२० चैंपियन बनाया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को १६ रनों की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा। सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि क्या वह कैच मैच के सबसे अहम क्षणों में से एक था तो उन्होंने कहा, ‘मैं उस क्षण में देश के लिए कुछ विशेष करने के लिए आभारी हूं। यह भगवान की योजना थी।’