अपनी बैटिंग स्किल्स और शानदार व्यवहार के लिए जाने जानेवाले कप्तान रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। १९ सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होनेवाले दो मैचों के घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करने के साथ ही अपने जिम के दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रोहित शर्मा वर्कआउट करते हुए अपने दोस्तों के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं। वीडियो के पहले भाग में रोहित को कठोर कसरत करते और जिम में कड़ी ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया है, जिसका वैâप्शन था ‘वर्कआउट ९९ परसेंट’। वीडियो के अगले भाग में रोहित पूरी तरह से मस्ती-मजाक के मूड में होने के साथ ही अपने जिम के साथियों को चिढ़ाते हुए दिल खोलकर हंस रहे हैं। वीडियो के ऊपर उन्होंने लिखा, ‘वो एक परसेंट।’ बता दें कि ३७ वर्षीय रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का नेतृत्व करेंगे।