ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पंत आईपीएल-२०२४ के लिए वापसी करेगा। दिसंबर २०२२ में कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ महीने के अंदर वापसी करते हुए भारत के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है। रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘हमने उसे खेलते और स्टंप माइक में सुनते हुए देखा है। वह ग्रुप में एक आकर्षक व्यक्ति है। वह क्रिकेट से प्यार करता है, वह विजेता है, यही उसकी खूबी है। वह सिर्फ कुछ रन बनाने और मजे के लिए नहीं खेलता। उसने चार या पांच शतक लगाए हैं और वह नौ बार नाइटीज में भी रहा है। धोनी ने १२० टेस्ट मैच (९०) में तीन या चार शतक लगाए हैं। यह दिखाता है कि पंत कितना अच्छा है। वह एक गंभीर क्रिकेटर है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये शानदार कमबैक है।’