फैब-४ के नाम से मशहूर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट ने विपक्षी गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। वहीं फैब-४ में विराट कोहली सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं क्योंकि वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के आसपास कोई नहीं है। वनडे फॉर्मेट में जहां विराट कोहली का रिकॉर्ड काबिलेतारीफ रहा है, वहीं टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के जो रूट लगातार रन बना रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से जब विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। इसके अलावा वो बेहतरीन इंसान हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग मैसेज शेयर करते रहते हैं।