-बीच सड़क पर वाहन चालक से की मारपीट
-पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप
-मुंबईकरों ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना
सामना संवाददाता / मुंबई
नेरल में शिंदे गुट के विधायक के बॉडीगार्ड की गुंडागर्दी सामने आई है। नेरल पुलिस स्टेशन अंतर्गत बीच सड़क पर एक शख्स कार में बैठे व्यक्ति को लोहे की रॉड से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पहले तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में देरी की थी, लेकिन यह वायरल होते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति विधायक महेंद्र थोरवे का बॉडीगार्ड `शिवा’ बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होते ही नागरिकों द्वारा एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। लोग महाराष्ट्र में गुंडाराज होने की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शिंदे गुट के विधायक महेंद्र थोरवे के बॉडीगार्ड ने नेरल में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को सड़क पर बुरी तरह पीटा। पीड़ित की पत्नी और बच्चे रो रहे थे, लेकिन कोई भी मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस घटना के बाद पीड़ित शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन शिकायत दर्ज करने में देरी की गई। लेकिन वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई तेज की गई। आरोप लग रहे है कि ये सिर्फ कर्जत की हालत नहीं है, राज्यभर में गुंडागर्दी बढ़ गई है। कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। वहीं विधायक महेंद्र थोरवे ने आरोपों को निराधार बताया। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मारपीट करने वाला मेरा बॉडीगार्ड नहीं है। मारपीट करनेवाला और जिस पर हमला हुआ है दोनों परिचित हैं।