रवीन्द्र मिश्रा
मुंबई देश के दूर दराज गांवों से आए कैंसर मरीजों के इलाज में मदद करने तथा उनके परिवारों को आर्थिक मदद करने वाली ( सीपीएए) कार्यकारी निदेशक मंजू गुप्ता को शिक्षाश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कैंसर पेशैंट एड असोसिएशन (रिहैब) की कार्यकारी निदेशक मंजू गुप्ता कैंसर मरीजों तथा उनके परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए वर्षों से कार्यरत हैं। वे मरीजों तथा उनके परिजनों में छुपी कला का आकलन कर उन्हें ट्रेनिंग देती हैं। मरीज जिस राज्य से आए हैं उनसे उस क्षेत्र की कला कृति का निर्माण करवा कर उसे बेचा जाता है। वहां की कला कृति, जैसे दीये, पर्श, झूमर,वालपीस, ड्राईंगरूम पाट आदि का निर्माण करवा कर उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने का प्रयास करतीं हैं। कैंसर परिवार द्वारा बनाए गए उत्पाद की बिक्री के लिए उन्होंने पंच सितारा होटलों से सामंजस्य स्थापित किया है। देश के सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय के शिक्षा दान अभियान फेडरेशन द्वारा अंधेरी-पश्चिम स्थित क्लासिक क्लब में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां तुर्की के राजदूत जनरल चुनैत यावुज्कन के हाथों मंजू गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजेश श्रीवास्तव, पद्मश्री शोमा घोष, हास्य अभिनेता सुनील पाल, समाज सेविका डॉ सुमन अग्रवाल, गायक मधुश्री, कैप्टन कुमार राज सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।