मुख्यपृष्ठग्लैमरनेपोटिज्म की शिकार हुईं रकुलप्रीत

नेपोटिज्म की शिकार हुईं रकुलप्रीत

बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म की चर्चा सुनने को मिलती रहती है। नेपोटिज्म यानी निर्माता-निर्देशक अपने रिश्तेदारों को रोल देते हैं। ऐसे में बाहरी कलाकारों को रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अब अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने भी नेपोटिज्म के सवाल पर अपना मुंह खोला है। रकुलप्रीत ने कहा, ‘मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। हां…ऐसा होता है, मुझसे भी कई फिल्में ली गई हैं, लेकिन मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं कि अपने अंदर कड़वाहट लेकर बैठ जाऊं। मैं भी अपने बच्चों की मदद करूंगी।’ यानी रकुलप्रीत भी नेपोटिज्म की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

अन्य समाचार