मुख्यपृष्ठनए समाचारकभी भी पलट सकते हैं पलटीराम! ...तेजस्वी यादव के बयान से मची...

कभी भी पलट सकते हैं पलटीराम! …तेजस्वी यादव के बयान से मची एनडीए में हलचल

-नीतीश बाबू ने अब तक नहीं किया खंडन
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में आ गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी यह चर्चा उनके `पलटने’ की वृत्ति को लेकर की जा रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कभी भी एनडीए सरकार को झटका देकर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इस मुलाकात ने वैसे भी सियासी तूफान मचा ही रखा था कि अब तेजस्वी यादव के एक बयान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटने की छवि को और भी अधिक मजबूत कर दिया है। दरअसल, हाल ही में तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके घर आए थे और उनकी माता, राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी।
तेजस्वी का यह बयान राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बन गया है। हैरानी की बात तो यह है कि तेजस्वी के इस बयान को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नीतीश कुमार की तरफ से न तो कोई जवाब आया है और न ही उन्होंने इस बात का खंडन किया है। ऐसे में इस स्थिति ने सियासी समीकरणों को और भी अधिक जटिल बना दिया है।

`नीतीश कुमार ने हमारे घर आकर
हाथ जोड़कर माफी मांगी थी’
तेजस्वी यादव के `नीतीश के हाथ जोड़कर माफी मांगने वाले’ बयान ने बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने नीतीश कुमार को दो बार सियासी तौर पर ‘जिंदा’ किया है। तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि उनके पास नीतीश कुमार के माफी मांगने का वीडियो भी मौजूद है, जिसे वह सही समय पर सार्वजनिक कर सकते हैं।

अन्य समाचार