सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लद्दाख के संबंध में अपनी ४ सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली चलो मार्च कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने ऑनलाइन ट्रोल्स द्वारा `चीनी एजेंट’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, `अनाप-शनाप कमेंट मिले हैं। मोदी जी, लोग कहते हैं कि ये आपके भक्त हैं…अगर हैं तो इन्हें तुरंत रोकिए क्योंकि इनकी वजह से आपकी बदनामी होती है।’
बता दें कि १ सितंबर को वांगचुक और लगभग ७५ स्वयंसेवकों ने लेह से नई दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया है और केंद्र से उनकी मांगों के संबंध में लद्दाख के नेतृत्व के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। सोनम वांगचुक फिर से लद्दाख की मांगों को लेकर अग्रसर हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध किया।