अमिताभ श्रीवास्तव
हरियाणा चुनाव का जुलाना क्षेत्र रोमांचक और दिलचस्प होनेवाला है, जहां दो खिलाड़ी आपस में भिड़ने जा रही हैं। जी हां, हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर टक्कर कड़ी हो गई है। कांग्रेस ने ओलिंपियन विनेश फोगाट को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने विनेश के खिलाफ पूर्व पहलवान को ही उतार दिया है। आम आदमी पार्टी ने देश की गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व रेसलर कविता दलाल को टिकट दिया है। कविता जुलाना की ही रहनेवाली हैं। उनका जन्म जुलाना के मालवी गांव में हुआ। साल २००९ में उनकी शादी हुई और अगले ही साल वह मां बन गर्इं। कविता दलाल का खेल से काफी गहरा नाता है। कविता वेटलिफ्टिंग में देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने साल २०१६ में हुए साउथ एशियन गेम्स में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल भी जीता था। वहीं विनेश फोगाट हालिया दौर की सबसे चर्चित रेसलर हैं।
कप की जगह मिली कटोरी
यह अजीब वाकया है, ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ दिलचस्प मामला है और मामले की तस्वीर है जिसे देखकर हंसी भी आएगी तथा दिमाग भी चौंक जाएगा कि ट्राफी की जगह यह क्या पकड़ा दिया? जी हां, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टी२० सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का दौरा किया था। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने ३-० से स्कॉटलैंड का उन्हीं के घर पर सूपड़ा साफ किया था। सीरीज में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को जो ट्रॉफी मिली, वो चर्चाओं का विषय बन गई है। दरअसल, उस ट्रॉफी या कप को आप आसान शब्दों में कटोरी कह सकते हैं। अक्सर देश ऐसी ट्रॉफी या कप बनाते हैं जो जीतने वाली टीम के लिए एक अच्छी याद बन सके, लेकिन स्कॉटलैंड का बनाया हुआ कप सिर्फ मजाक बनकर रह गया है। जीत के बाद जब से मार्श को कटोरी जैसी ट्रॉफी दी गई है, तब से ही स्कॉटलैंड क्रिकेट को पैंâस लगातार ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
खुर्रम कुर्रन की निकली हेकड़ी
गेंदबाजी के खुर्रम खां बने इंग्लैंड के सैम कुर्रन को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने जबरदस्त रूप से कूट दिया। सैम कुर्रन की सारी हेकड़ी निकल गर्इं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टी२० मुकाबले में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर चला। मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुर्रन को खासतौर पर टारगेट किया और उनके १ ओवर में ३० रन कूट दिए। मैच के दौरान ३० वर्षीय कंगारू बल्लेबाज ने विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुर्रन को खासतौर पर टारगेट किया। पारी का ५वां ओवर डालने आए कुर्रन की पहली और दूसरी गेंद पर हेड ने जोरदार चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने अगली ३ गेंदों को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए भेज दिया। वह यहीं नहीं रुके, आखिरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर से बल्ला घुमाया और चौका लगाने में कामयाब रहे। इस तरह उन्होंने इस ओवर में कुल ३ चौके और ३ छक्के की मदद से ३० रन बटोरे। ये वही खुर्रम खां कुर्रन हैं, जिसे पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल २०२३ के लिए जबरदस्त पैसा दिया था। उस दौरान प्रâेंचाइजी ने युवा ऑलराउंडर के लिए १८.५ करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि खर्च कर दी थी।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)