मुख्यपृष्ठखेलगॉड ऑफ क्रिकेट!

गॉड ऑफ क्रिकेट!

हिंदुस्थानियों का क्रिकेट प्रेम जगजाहिर है। फैंस मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ यानी क्रिकेट का भगवान मानते हैं। टीम इंडिया के लिए असीम योगदान देने के कारण सचिन को लोगों ने यह उपाधि दी है, लेकिन अभिनेता संजय दत्त के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वसीम अकरम इस सम्मान के अधिकारी हैं। हाल ही में संजय दत्त और वसीम अकरम दुबई में एक इवेंट में साथ नजर आए थे, जिसमें संजय दत्त ने वसीम को क्रिकेट का भगवान कहकर संबोधित किया। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त ने अपनी स्पीच में कहा, ‘वसीम भाई के साथ मिलकर मैं इस समय काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। काफी सालों से वह मेरे भाई के समान हैं, जिन्हें मैं इस दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर मानता हूं। वसीम भाई गॉड ऑफ क्रिकेट हैं।’

अन्य समाचार