विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
विपक्ष ने मंगेश यादव के ‘एनकाउंटर’ पर हंगामा क्या खड़ा कर दिया ! अब सुल्तानपुर सराफा डकैती के तमाम आरोपी पुलिस को राह चलते बगैर मशक्कत मिल जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में इस हाईप्रोफाइल डकैती के सरगना विपिन सिंह का अमेठी निवासी भाई विमल गुरुवार को तमंचे सहित टहलता हुआ मिल गया। जिसे सुल्तानपुर पुलिस ने दबोच लिया है। इसके पूर्व बुधवार को भी इस वारदात में संलिप्त रहे चार डकैत चारपहिया वाहन से जिला मुख्यालय के समीप टहलते हुए पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र में शिवाला चौराहे पर चेकिंग के दौरान अमेठी के मोहनगंज थानान्तर्गत भवानी नगर निवासी विमल सिंह संदिग्ध स्थिति में टहलता हुआ दिखा। तलाशी में मिला उसके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जिला न्यायालय में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस थ्योरी के अनुसार गत २८ अगस्त को सुल्तानपुर ठठेरी बाजार में हाईप्रोफाइल करोड़ों की सराफा डकैती में विमल की भी संलिप्तता जांच के दौरान प्राप्त हुई थी।