मुख्यपृष्ठनए समाचारतेजस्वी यादव ने ‘आभार यात्रा' में दिखाई, बिहार के सुशासन की विकृत...

तेजस्वी यादव ने ‘आभार यात्रा’ में दिखाई, बिहार के सुशासन की विकृत तस्वीर …बिहार में डूबेगी  एनडीए की नइया!

भाजपा के नेताओं को लगी मिर्ची
सामना संवाददाता / पटना 
बिहार में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ राज्यभर में आक्रोश पैâल रहा है, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी ‘आभार यात्रा’ में अपराध के बढ़ते आंकड़ों को रखकर सुशासन की विकृत तस्वीर पेश की। जिसके बाद से सरकार में खलबली मच गई। लोगों का कहना है कि अब बिहार में एनडीए की नइया डूब कर ही रहेगी। बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर क्राइम बुलेटिन जारी कर रखा है। उन्होंने हर छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को नोटिस करने के लिए टीम भी गठित की है। साथ ही प्रचार के जितने भी डिजिटल संसाधन हैं, जैसे फेसबुक, ट्विटर के अलावा प्रेस के माध्यम से हर दिन जनता तक पहुंचने की कवायद कर रहे हैं।
तेजस्वी का ‘हल्ला बोल’ 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाजपा के विरोध के अंदाज और तरीकोें को अच्छी तरह से अपना लिया है। सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से भाजपा प्रदेश से लेकर प्रखंड तक विरोध की कड़ी को सिलसिलेवार अंजाम देती थी, राजद का विरोध भी उसी तर्ज पर चल रहा है। अपराध के आंकड़ों के साथ तेजस्वी यादव ने राजधानी से लेकर गांव तक को जोड़ा। उन्होंने अपने ‘हल्ला बोल’ से अपराध के मुद्दे सहित राज्य स्तर पर हुए क्राइम से जनता को रोजमर्रा कार्यक्रम की तरह अप डेट कराना प्राथमिकता में शामिल किया।

साथ-साथ अपराधी और भाजपा नेता 
भाजपा पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीड़ित लोगों को भाजपा के कद्दावर नेता क्यों नहीं न्याय दिला पा रहे हैं? सच्चाई यह है कि भाजपा नेता बोलेंगे वैâसे? कई भाजपा नेता और अपराधियों के संबंध बने हुए हैं। राजद ने कई तस्वीर जारी भी कींr, जिनमें अपराधी और भाजपा नेता साथ बैठे हुए हैं। क्राइम बुलेटिन के जरिए तेजस्वी ने न केवल सुशासन की सरकार की बखिया उधेड़ा है, बल्कि सरकार को कठघरे में खड़ा करने से भी नहीं चूक रहे हैं। वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए और नीतीश कुमार को असंवेदनशील बताते हुए यह भी कहा कि ये तो पीड़ित परिवारों से मिलने की जहमत भी नहीं उठाते हैं।

 

अन्य समाचार