मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना उम्मीदवारों की जीत ...अधिकारों की बहाली की गारंटी

शिवसेना उम्मीदवारों की जीत …अधिकारों की बहाली की गारंटी

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने जन आकांक्षाओं पर आधारित अपने घोषणापत्र का विस्तार करते हुए मुगल रोड का नाम बदलने, जम्मू तथा श्रीनगर हवाई अड्डे का नामकरण तथा कटरा में डोगरा संग्रहालय के साथ सप्ताह में चौबीसों घंटे डिजिटल डुग्गर चैनल के प्रसारण का संकल्प लिया है। जम्मू प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में राज्य इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने अपने नए घोषणापत्र को जारी करते हुए बताया कि जनता से मिले सुझावों को पार्टी वचनपत्र में जगह दी गई है, जिसमें जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाले मुगल रोड का नाम बदलकर डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह मार्ग रखने, जम्मू हवाई अड्डे का नाम महाराजा हरि सिंह तथा श्रीनगर हवाई अड्डे का नाम प्रोफेसर बलराज मधोक के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही डोगरा सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए पवित्र नगरी कटरा में डोगरा संग्रहालय की स्थापना हो। साहनी ने कहा कि वंदनीय हिंदूहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने अपने शिवसैनिकों को अपनी सांस्कृतिक पहचान और स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने की शिक्षा दी है। साहनी ने मतदाताओं से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवारों की जीत अधिकारों की बहाली की गारंटी होगी।

अन्य समाचार