मुख्यपृष्ठखेलदबाव में धैर्य बनाए रखें

दबाव में धैर्य बनाए रखें

भारतीय महिला टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है। इस बीच पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि महिला टीम को दबाव वाली परिस्थितियों में संयम बनाए रखना होगा। एडुल्जी ने एक कार्यक्रम में कहा, ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही पेशेवर टीम है। उनमें कड़ी मेहनत करने की भावना है। एक टीम के रूप में हमें यह अपने दिमाग में बैठाने की जरूरत है कि हमें जीतने के लिए खेलना है। इसके लिए हमें अपनी क्षमता से बेहतर खेल दिखाना होगा। हर टीम मजबूत है और टी२० प्रारूप में किसी दिन कोई भी टीम जीत सकती है। कुछ बल्लेबाजों के लिए वह दिन काफी आसान हो सकता है। हमने एशिया कप के फाइनल में देखा कि बाएं हाथ की बल्लेबाज ने वैâसे अपने दम पर मैच का पासा पलट दिया। मैच से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह आसानी से छक्के लगा सकती है। ऐसे में एक खिलाड़ी के तौर पर यह यह दबाव की परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने के बारे में है। पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम की मौजूदा कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को टूर्नामेंट के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा। उन्होंने कहा, हरमनप्रीत बहुत अच्छी खिलाड़ी है और अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकती है। उसने कई बार इसे साबित किया है, लेकिन उन्हें मजबूती से नेतृत्व करना होगा और मैदान पर अपनी भावनाओं पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा।

अन्य समाचार