मुख्यपृष्ठग्लैमररकुल ने कहा, गेट आउट!

रकुल ने कहा, गेट आउट!

अब डेटिंग, अफेयर हो या दोस्ती, हर किसी की अपनी मर्यादा है। पर कई बार लोग इस मर्यादा को तोड़ देते हैं। अपनी पसंद-नापसंद को दूसरे पर थोपने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि ऐसे रिश्ते ज्यादा लंबे तक चलना मुश्किल होता है। हाल ही में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने इन्हीं सब बातों सें जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर किया है। एक पॉडकास्ट में रकुलप्रीत ने बताया है कि उन्होंने एक बार एक लड़के को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उसने प्रâाइड फूड ऑर्डर किया था। उन्होंने कहा, ‘हम दोस्तों के साथ डिनर पर गए थे। उसने अपनी पसंद से ऑर्डर किया जो ठीक है, लेकिन उसने मेरे खाने को बुरा कहा जिसके बाद मैंने उसे जाने को बोला।’ अब खाने के मेज से भी कोई किसी को गेट आउट करता है क्या भला!

अन्य समाचार