अगर कोई बुरा काम हो गया है तो माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है। मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपनी एक खता के लिए भी माफी मांग ली है। वह भी ‘एक्स’ पर। दरअसल, हाल ही में रवीना लंदन गई थीं और वहां जब वे कहीं अकेली जा रही थीं तो कुछ लोग उनके पास आए। शायद वे उनके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहते थे, पर रवीना डर गर्इं। उन्हें लगा कि वे उन्हें शायद कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। रवीना ने उन्हें जोर से ‘नो’ कहा और तेज कदमों से वहां से भाग निकलीं। (बाद में उन्हें अहसास हुआ कि वे सिर्फ तस्वीरें लेना चाहते थे और नुकसान पहुंचाने का उनका इरादा नहीं था। उन्होंने जून में मुंबई में कार एक्सीडेंट का आरोप लगाए जाने का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उस घटना के बाद घबरा गई हूं। लोगों के बीच परेशानी नहीं होती। अकेले रहने पर घबरा जाती हूं। किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।’