मुख्यपृष्ठअपराधक्राइम ब्रांच लेगी लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड ... तेज हुई गैंगस्टर को...

क्राइम ब्रांच लेगी लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड … तेज हुई गैंगस्टर को मुंबई लाने की तैयारी!

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सेल में होगी पूछताछ गृह विभाग को पहले ही सौंपी है रिपोर्ट
नागमणि पांडेय / मुंबई
बांद्रा स्थित अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के मुख्य मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मुंबई क्राइम ब्रांच लेने वाली है, इसके लिए मुंबई लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में हाल ही में नई दिल्ली का दौरा कर गृह विभाग को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी है। बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और गृह विभाग से अनुमति मिलते ही जल्द ही उसे मुंबई लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, धारा २६८ के तहत बिश्नोई के स्थानांतरण पर एक साल के लिए रोक लगी हुई है। इसके बावजूद पुलिस तेजी से कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटी है। बिश्नोई को पूछताछ के लिए मुंबई लाने की औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं।
अनमोल बिश्नोई ने ली थी जिम्मेदारी 
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच जारी है, इस मामले में जल्द और खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
दिल्ली दौरे पर गई थी मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में सलमान खान मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ नई दिल्ली का दौरा किया और अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद बिश्नोई के स्थानांतरण के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मुंबई में तैनात किया गया है। औपचारिकता पूरा होने के बाद गृह विभाग द्वारा अनुमति मिलते ही विश्नोई को मुंबई लाया जाएगा।
बिश्नोई को स्पेशल सेल में रखा जाएगा
सूत्रों के मुताबिक, गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल से मुंबई क्राइम ब्रांच रिमांड लेगी। इसके बाद उसे क्राइम ब्रांच के स्पेशल सेल में रखा जाएगा। इसी सेल में उससे पूछताछ की जाने वाली है। इस सेल में सीसीटीवी लगे हैं, साथ ही पुलिस अधिकारी भी २४ घंटे तैनात रहते हैं। उसके सुरक्षा के लिहाज से भी यह सेल सही माना जा रहा है।

अन्य समाचार