मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदी दिवस पर सम्मानित किए गए कवि और आदर्श शिक्षक 'केशव'

हिंदी दिवस पर सम्मानित किए गए कवि और आदर्श शिक्षक ‘केशव’

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

नवसृजित राजकीय इंटर कालेज, बिकना में हिंदी दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक केशव प्रसाद सिंह का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने जीआईसी के बहुमुखी प्रतिभा के धनी हिंदी के विद्वान शिक्षक सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि हमारी मातृभाषा हिन्दी आज विश्व पटल पर सम्मानित हो रही है। केश कुमारी जीजीआईसी सुल्तानपुर की प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने भी उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। स्वागत एवं सम्मान से अभिभूत केशव ने कहा कि राज्य अध्यापक पुरस्कार उनका व्यक्तिगत न होकर जनपद के सभी शिक्षकों एवं बच्चों का है। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर ने आए हुए अतिथियों विवेक सिंह (पी ई एस), रफीक अहमद (पी ई एस), विजय कुमार सिंह प्रधानाचार्य, अनिल कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य जीआईसी सुलतानपुर एवं सुनील यादव उपाध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ का स्वागत किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अब्दुल कलाम, राजपति यादव, ऋतु सिंह, मंजू, चिकित्सा अधिकारी बिकना कंचन गुप्ता एवं सैकड़ों बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

अन्य समाचार