मुख्यपृष्ठसमाचारसुल्तानपुर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, निपटा दिये गये ४४८०८ मुकदमे

सुल्तानपुर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, निपटा दिये गये ४४८०८ मुकदमे

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
स्थानीय दीवानी न्यायालय में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों का रिकॉर्डतोड़ निपटारा किया गया। कुल ४४८०८ मुकदमे वादकारियों की सहमति से निपटा दिए गए। ये लोक अदालत जिला न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद अशरफ अन्सारी, अपर प्रधान न्यायाधीश अंकिता शुक्ला एवं शालिनी सागर द्वारा कुल १३२ वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक संबंधी प्रीलिटिगेशन के १५ वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया। रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ३० वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार-तृतीय द्वारा एक वाद,नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दो वाद, एवं जलाल मो. अकबर द्वारा १०७ वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल १९९७ प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में ९६५२६३७१ रुपये का समझौता किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह द्वारा ३४७८ वाद, सिविल

जज प्रवर खंड शुभम वर्मा द्वारा १४ वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट.मुक्ता त्यागी द्वारा ६२२ वाद, अपर सिविल जज प्रवर खंड अवनीश चन्द्र गौतम द्वारा ५६५ वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट.स्मृति चौरसिया द्वारा ३०० वाद, सिविल जज (प्रवर खंड) एफटीसी अंकिता सिंह द्वारा ३२८ वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोमेला श्रीवास्तव द्वारा ५५७ वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह-तृतीय द्वारा ५२० वाद, सिविल जज जू०डि० कादीपुर संतोष कुमार वर्मा.द्वारा १५८ वाद,आस्था मिश्रा सिविल जज अवर खण्ड उत्तरी द्वारा २५ वाद, शिवम वशिष्ठ सिविल जज जू.डि. मुसाफिरखाना द्वारा १२७ वाद एवं अपर सिविल जज जू.डि., राहुल आनन्द-तृतीय द्वारा ५६ वाद निस्तारित किये गये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा १६३२८ वाद, जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा १९४०७ वाद निस्तारित कराये गये ।

अन्य समाचार