– कार्यकर्ताओं में असंतोष
अशोक तिवारी / मुंबई
चांदीवली से सटे कालीना विधानसभा में भाजपाइयों में मायूसी की लहर दौड़ रही है। नाम न छापने की शर्त पर भाजपा के एक वॉर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मुंबई के भाजपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह पूरी तरह से निष्क्रिय बने हुए हैं और कालीना विधानसभा में न तो आते हैं और न ही कार्यकर्ताओं और आम जनता से ५ वर्षों तक कोई मेल-जोल रखते हैं। जब चुनाव नजदीक आता है तभी एकाएक सक्रिय हो जाते हैं। भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे कृपाशंकर सिंह जो जौनपुर से सांसद का चुनाव पूरी तरह हार चुके हैं और अब मुंबई आकर कालीना विधानसभा के कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए डोरे डाल रहे हैं, जबकि अमरजीत सिंह भी कालीना से भाजपा से चुनाव हार चुके हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं की मांग है कि कालीना विधानसभा में रहने वाले किसी चर्चित व्यक्ति को पार्टी से उम्मीदवार बनाया जाए। लेकिन बीजेपी के पास मजबूरी है कि कालीना विधानसभा में उसके पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जिसे वह चुनाव मैदान में उतार सके। कुल मिलाकर भाजपा नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और लोकल उम्मीदवार न मिलने से कालीना के भाजपाइयों के हौसले अभी से पस्त हो गए हैं। जबकि आम कार्यकर्ता कृपाशंकर सिंह गुट और अमरजीत सिंह गुट में बंट चुका है और खुद को असहाय, नेतृत्व विहीन और दिशाहीन महसूस कर रहा है।