सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा महाराष्ट्र को लूटना चाहती है, इसलिए वो शिवसेना को नहीं चाहती। भाजपा वालों का महाराष्ट्र से भगवा मिटाने का प्लान है लेकिन मैं इन्हें बता देना चाहता हूं कि तुम्हारे पूर्वज भी उतर भी जाएं तो भी ये छत्रपति का भगवा, हिंदू धर्म का भगवा, तुम इस महाराष्ट्र से मिटा नहीं पाओगे। बिल्कुल नहीं। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे वैजापुर में आयोजित शिवसंकल्प सम्मेलन में भाजपा पर जमकर गरजे। उद्धव ठाकरे इस वक्त मराठवाड़ा के दौरे पर हैं।
शिवसंकल्प सम्मेलन में उमड़े भगवा सागर को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिलहाल राज्य में नाटकीय दौर चल रहा है। सरकार बड़ी-बड़ी योजनाएं चलाकर दिल खोलकर खजाना लुटा रही है। माताओं, बहनों, भाइयों को पैसे देकर लाया जा रहा है। एसटी पर मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि उनके यहां सभी भाड़े के लोग हैं, लेकिन यहां मेरे पास एक भी भाड़े का आदमी नहीं है, क्योंकि हम बिके हुए लोग नहीं हैं। हमें वह चाहिए जो हमारा है और आज मैं फिर से यहां मशाल जलाने आया हूं। मैं जिसे गोमूत्र हिंदू धर्म कहता हूं, वो गोमूत्रधारी हिंदू कौन हैं? बोगस जनता पार्टी यानी बीजेपी है। उन्होंने कहा कि भगवा हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज का है। मां भवानी का भगवा है। हिंदू धर्म भगवा है। संतों का भगवा, हमारे महाराष्ट्र का असली मराठाओं का भगवा है, लेकिन ये भाजपा का महाराष्ट्र से भगवा मिटाने का प्लान है। अपनी सरकार लानी होगी!
भगवा हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज का है। मां भवानी की भगवा है। हिंदू धर्म भगवा है। संतों का भगवा, हमारे महाराष्ट्र का असली मराठाओं का भगवा है, लेकिन ये भाजपा का महाराष्ट्र से भगवा मिटाने का प्लान है।
विश्वासघातियों की सरकार हटाकर
अपनी सरकार लानी होगी!
-उद्धव ठाकरे ने ‘गद्दार’ गुट पर बोला हमला
जिन्होंने अपनी मां रूपी शिवसेना को चाकू मारा, वे तुम्हें चाकू नहीं मारेंगे, इस गलतफहमी में मत रहना। उन्होंने कहा कि हमें सत्ता की चिंता नहीं है, हमें लोगों की जिंदगी की चिंता है। हर परिवार हमारा है, उसकी चिंता है। सत्ता आती है जाती है। जिन्होंने विश्वासघात किया, उन लोगों पर जनता वैâसे भरोसा करेगी? मां समान शिवसेना के साथ विश्वासघात करनेवाले ‘घाती’ गुट की सरकार को हटाकर अपनी सरकार लानी ही होगी। ऐसा जोरदार आह्वान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को वैजापुर में आयोजित एक सभा में किया। इस दौरान उन्होंने महायुति और ‘घाती’ शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी मां रूपी शिवसेना को चाकू मारा, वे तुम्हें चाकू नहीं मारेंगे, इस गलतफहमी में मत रहना। उन्होंने कहा कि हमें सत्ता की चिंता नहीं है, हमें लोगों की जिंदगी की चिंता है। हर परिवार हमारा है, उसकी चिंता है। सत्ता आती है जाती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम अपनी सत्ता वापस लाएंगे, इन गद्दारों को नीचे खींचकर सत्ता लेंगे। इस दौरान जनता से आह्वान करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपके पास परिवर्तन की शक्ति है। आप ही सरकार ला सकते हैं और सरकार बदल सकते हैं। अब समय आ गया है जब इस सरकार को हटाकर महाविकास आघाडी की सरकार लाने की जरूरत है। अपनी सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू करने का भी वादा उन्होंने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसी विश्वासघाती सरकार नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री बनने का सपना न तब था, न अब है। मेरा महाराष्ट्र मेरे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता मेरी शक्ति और ताकत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमें एकजुट होने की जरूरत है। वर्तमान समय में हिंसा की राजनीति चल रही है। एकता ही इस हिंसा की राजनीति का जवाब है। उद्धव ठाकरे ने पेंशन की मांग को लेकर भूख हड़ताल न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग पहले से ही भूख से मर रहे हैं इसलिए अब भूख हड़ताल न करें। सत्ताधारियों को सत्ता से अलग करने का आंदोलन करें और जब आंदोलन की मशाल जले तो सरकार के चमचों को उस पर पानी न डालने दें। उन्होंने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब तक ये लोग नहीं जानते थे कि उनकी कोई बहन भी है, अचानक इन्हें पता चला कि इनके पास प्यारी बहन है और ये लाडली बहन योजना लेकर आ गए। ये लोग ऐसे ही हैं। उन्होंने कहा की राजनीतिक तौर पर जिन्हें शिवसेना ने जन्म दिया, शिवसेना ने बढ़ाया, उन लोगों ने उस मां रूपी शिवसेना को धोखा दिया, उन लोगों को मैं अपना परिवार मानता था, उन्होंने मुझे धोखा दिया, जिन्होंने अपनी मां शिवसेना को चाकू मारा, वे तुम्हें चाकू नहीं मारेंगे। इस गलतफहमी में मत रहना।
हमने इतना श्रेय कभी नहीं लिया
उद्धव ठाकरे ने पेंशन की मांग कर रही जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं को कितनी पेंशन मिलती है और आपको कितनी मिलती है? जबकि वास्तव में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन आप ही करते हैं। आप सरकार चला रहे हैं। कोरोना के दौरान आपने काम किया तो प्रदेश बच गया। आज जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है, योजना का पैसा देकर अपना फोटो लगाकर कहते हैं मैं भाई हूं, उसका श्रेय वे ले रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार में हमने किसानों का कर्ज भी माफ किया है, पर इतना हंगामा नहीं किया। आज काम कम और शोर ज्यादा मचाया जा रहा है।