मुख्यपृष्ठनए समाचारनेगेटिव रोल से परेशान अनीता

नेगेटिव रोल से परेशान अनीता

बॉलीवुड में सितारों की इमेज बहुत काम करती है। एक बार जो इमेज बन जाए तो फिर उसी तरह के रोल ऑफर होने लगते हैं। टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम अभिनेत्री अनीता हसनंदानी इस कारण काफी परेशान हो गई हैं। इसका कारण है कि वे चाहकर अपनी पसंद के रोल नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा है, ‘पिछले ५ सालों में मुझे सिर्फ नेगेटिव रोल ही ऑफर हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार जब आप टीवी पर नेगेटिव रोल निभाते हैं तो निर्माता को पॉजिटिव रोल के लिए मनाना मुश्किल होता है। मुझे ‘सुमन इंदौरी’ में ग्रे रोल कबूल करना पड़ा है।’ अब अनीता को पॉजिटिव रोल ऑफर करो कोई।

अन्य समाचार